पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में लोग…कांग्रेस ने दीप जला दी श्रद्धांजलि

टनकपुर के शास्त्री चौक पर कांग्रेज ने दी श्रद्धांजलि, चंपावत में भाजपा ने फूंका पुतला
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए
देवभूमि टुडे
चंपावत/ टनकपुर। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत और 17 लोगों के घायल होने की वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है। चंपावत जिले में हमले का एक स्वर में विरोध किया गया। चंपावत में भाजपा व कई हिंदूवादी संगठनों ने पुतले फूंके।
टनकपुर में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर दीप प्रज्वलित कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने इस घटना को कश्मीर की शांत होती फिजा को खूनी बनाने की कायराना करतूत बताते हुए आतंकवाद के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर विनोद बड़ेला, नीरज मिश्रा, राहुल कुमार, राजेंद्र प्रसाद कोहली, कमल पंत, शाहबीद हुसैन, मयूर बिष्ट, संजय अग्रवाल, आसिफ हुसैन, आदिल, खीम, अमित भट्ट، शहरून، गजेंद्र पाल आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!