PCS प्री परीक्षा आज 10 बजे से होगी…4 केंद्रों में 1330 अभ्यर्थी देंगे इम्तिहान

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए की गई हैं सभी तैयारियां

देवभूमि टुडे

चंपावत। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 आज 14 जुलाई को होगी। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न होगी।
चंपावत जिले के मुख्यालय चंपावत में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, यूनिवर्सल ग्रीन इंटर कॉलेज खर्ककार्की और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जूप) में 1330 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हर केंद्र के लिए दो-दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। प्रश्नपत्रों को कोषागार द्वितालक से निकालकर पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाने का पुख्ता प्रबंध किया गया है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाएं पोस्टऑफिस में जमा की जाएंगी।
डीएम नवनीत पांडे का कहना है कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगाने सहित सभी जरूरी उपाय किए गए हैं।

error: Content is protected !!