
ज्ञापन का संज्ञान ले DM मनीष कुमार ने तुरंत भुगतान करने के टनकपुर नगर पालिका के EO को दिए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर की नगर पालिका के ठेकेदारों के लटके भुगतान के मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। इसे लेकर ठेकेदारों ने शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था। ज्ञापन में ठेकेदारों ने 6 माह से एक साल पूर्व के कार्यों को पूरा किए जाने के बावजूद भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था।
मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार ने नगरपालिका को बेवजह भुगतान नहीं लटकाने और ठेकेदारों के तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए। इस हिदायत के बाद नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हुआ। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि ठेकेदारों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी 30 ठेकेदारों का भुगतान इसी माह कर दिया जाएगा।

