पार्किंग लूट…ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना

पूर्णागिरि धाम के मेला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जिला पंचायत की जांच पर पाई गई गड़बड़ी
तीन दिन के भीतर जुर्माना जमा करने के निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम में पार्किंग लूट पर जिला पंचायत ने कार्रवाई की है। मेला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जांच के बाद ये गड़बड़ी पाई गई। निर्धारित दर से अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने पर जिला पंचायत ने ठेकेदार पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने तीन दिन के भीतर अर्थदंड जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
15 मार्च से शुरू हुए पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए तीन जगह (बूम, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर) पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। लेकिन मेला शुरू होने के साथ ही पार्किंग शुल्क में लूट के आरोप लगने लगे थे। इसे लेकर कई यात्रियों से स्थानीय लोगोंं तक ने आपत्ति की। मनमानी कीमत वसूलने का ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए ओवररेटिंग पर लगाम लगाने का पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज आग्रह किया था।
जिला पंचायत ने 16 मार्च को ठेकेदार को नोटिस दिया था और आज मेला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार व सहायक मेला मजिस्ट्रेट अक्षय भट्ट की मौजूदगी में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज कुमार ने पार्किंग शुल्क की जांच की। आज 21 मार्च को जांच पर चार मामलों में पार्किंग शुल्क निर्धारित दर से अधिक लेने का मामला सामने आया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार के द्वारा अधिक राशि वसूलने को अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन बताया। अनुबंध का उल्लंघन करने पर ठेकेदार सरस्वती देवी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अर्थदंड की राशि तीन दिन के भीतर जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

AMA तेज सिंह।
error: Content is protected !!