शिक्षकों के खाली पदों को भरें

किमतोली GIC के अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक, PTA की नई कार्यकारिणी का गठन, शिक्षाविद माधो सिंह अधिकारी फिर चुने गए अध्यक्ष
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट विकासखंड के किमतोली GIC की शैक्षणिक स्थिति को बेहतर करने के लिए खाली पदों को भरने और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को करने की मांग की गई है। PTA (अभिभावक-शिक्षक संघ) की बैठक में अंग्रेजी और नागरिक शास्त्र के शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई है। इसी तरह से स्कूल में एक भी अनुसेवक नहीं होने से हो रही दुश्वारी को दूर करने के लिए अनुसेवकों की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है। NCC को खोलने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया। बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम देने वाले शिक्षकों और उत्कृष्ट नंबर प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
बैठक में मौजूदा शिक्षा सत्र के लिए PTA की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शिक्षाविद माधो सिंह अधिकारी को सर्वसम्मति से PTA का फिर से अध्यक्ष चुना गया। दिलीप सिंह को कोषाध्यक्ष, विनोद सिंह, तुला राम, जगत सिंह डांगी अभिभावक सदस्य और संतोष सिंह, सतीश जोशी व मतरोज मिश्रा को शिक्षक सदस्य बनाया गया है। प्रधानाचार्य मुरली मनोहर आर्या पदेन उपाध्यक्ष होंगे।

error: Content is protected !!