चंपावत पर्यटक आवास के पास का वाकया, खेत में पांव के निशान भी मिले, तेंदुआ बिल्ली की गुर्राहट से दहशत, वन विभाग ने मौका-मुआयना किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत TRH (पर्यटक आवास गृह) के नजदीक तेंदुआ बिल्ली (Leopard Cat) की गुर्राहट से लोग दहशत में हैं। 18 जनवरी की रात एक सेवानिवृत्त कर्मी प्रकाश जोशी के खेत में तेंदुआ बिल्ली के गुर्राने की आवाज सुन लोग घरों में दुबक गए। इस बीच घर के बाहर स्नानागार में आई एक महिला गुर्राने की दहाड़ सुन बाहर नहीं निकल पाई। बाहर से गुर्राहट की आवाज के साथ किसी जानवर की बदबू के कारण महिला करीब 2 घंटे तक स्नानागार में फंसी रही। पड़ोसी महिला की मदद से फंसी महिला बाहर आ सकी। 19 जनवरी की सुबह खेत में पांव के निशान और पंजे से खोदे गए स्थान को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने जानकारी मिलने के बाद डिप्टी रेंज चतुर सिंह और वन बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी को मौके पर भेजा।
वन क्षेत्राधिकारी जोशी ने बताया कि तेंदुआ नहीं, बल्कि तेंदुआ बिल्ली के पांवों के निशान पाए गए। क्षेत्र के लोगों को अंदेशा है कि कुत्ते को निवाला बनाने के लिए तेंदुआ बिल्ली वहां आई होगी। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से ऐहतियाती उपाय करने की मांग की है।