पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में अजगर से दहशत…सवा घंटे में रेस्क्यू किया

पूर्णागिरि धाम में तिलहर क्षेत्र के पास की एक धर्मशाला में निकला 7 फीट से अधिक लंबा अजगर
वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के साथ रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि मेला क्षेत्र की धर्मशाला में बीती रात एक अजगर से दहशत मच गई। 7 फीट से अधिक लंबा यह अजगर यहां तिलहर क्षेत्र की एक धर्मशाला में आ घुसा। पूर्णागिरि क्षेत्र के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता पंडित राजू तिवारी ने बताया कि जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को अपनी गिरफ्त में लिया।
जानकारी के मुताबिक 7 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे पूर्णागिरि धाम में तिलहर क्षेत्र के पास की एक धर्मशाला में एक अजगर निकल आया। अजगर के दिखने से हडंकंप मच गया। धर्मशाला स्वामी और आसपास के लोगों ने आननफानन में वन कर्मियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लंबी मशक्कत के बाद अजगर को काबू कर गिरफ्त में लिया। इस पूरी कवायद में सवा घंटे से अधिक का समय लगा। वन अधिकारी राकेश गिरि, भरत सिंह और उनकी टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर दूर जंगल में छोड़ा।

Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में अजगर से दहशत…सवा घंटे में रेस्क्यू किया, ID: 39618

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Placement: After Content (after-content)





Find solutions in the manual
Ad debug output

The ad is displayed on the page

current post: पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में अजगर से दहशत…सवा घंटे में रेस्क्यू किया, ID: 39618

Ad: जिला पंचायत भाजपा प्रत्याशी (43143)
Ad Group: Bottom Ad 1 (26)
Placement: Bottom Ad 1 (bottom-ad-1)





Find solutions in the manual
error: Content is protected !!