तेंदुए की दिनदहाडे़ दस्तक से दहशत…पाटन पाटनी में 15 मिनट में 2 जगह दिखा तेंदुआ

खौफ में ग्रामीण, पिंजरा लगाने सहित सभी एहतियाती उपाय करने की वन विभाग से मांग, 3 दिन पूर्व राईकोट कुंवर में एक मासूम को हमला कर जख्मी कर चुका है तेंदुआ देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट ब्लॉक के राईकोट कुंवर में 18 अक्टूबर की रात तेंदुए ने 3 साल के एक बच्चे आरव कुंवर को हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था। बच्चे का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। वहीं आज 21 अक्टूबर की सुबह लोहाघाट के पाटन पाटनी गांव में 15 मिनट के अंतराल में दो तेंदुए दिखे। इसी क्षेत्र के निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता शशांक पांडेय ने बताया कि कालशन मंदिर और पालदेवती मंदिर के आसपास तेंदुए के दिखने से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षागत उपाय करने की मांग की है।

ग्रामीण कमल कुलेठा, पंकज पाटनी, नवल पांडेय, संदीप पांडेय सहित कई लोगों ने एक बड़े तेंदुए को कालशन मंदिर के पास विचरण करते देखा। नवल पांडेय ने बताया कि इससे पूर्व सुबह 7.45 बजे गांव के पालदेवती मंदिर में भी एक तेंदुआ दिखा। स्थानीय लोगों के हो हल्ला करने पर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ। वहीं दिन दहाड़े तेंदुए के दिखने से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी पाटन पाटनी गांव में तेंदुआ दिखाई दिया है और कई कुत्तों को मार भी चुका है। तेंदुओं के दिनदहाडे़ नजर आने से लोग बेहद डरे हुए हैं और बच्चों को विशेष निगरानी में स्कूल पहुंचा रहे हैं। जंगल जाने वाली महिलाओं के लिए भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से एहतियाती उपाय करने के साथ एक पिंजरा पाटन गांव में लगाने का आग्रह किया है। वहीं DFO रमेश चंद्र कांडपाल का कहना है कि घटना की जानकारी ली जा रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर जो भी कदम जरूरी होंगे, उठाए जाएंगे।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!