पंडित पंत जयंती…क्विज, निबंध व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी गूंज

भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती को 10 सितंबर को होने वाले जयंती समारोह में कई कार्यक्रम होंगे, डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक

देवभूमि टुडे

चंपावत। उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री, भारत के गृह मंत्री रहे भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती पर 10 सितंबर को सैनिक कल्याण विभाग के पास के पार्क पर स्थित पंत मूर्ति पर सुबह 10.30 बजे माल्यार्पण होगा। समारोह को लेकर डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में पंत जयंती के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। जिले के विभिन्न कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में सुबह 9.30 बजे पंडित पंत के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रभातफेरी के बाद स्कूली छात्र-छात्राएं ऑडोटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शिक्षा विभाग पंडित पंत की जीवनी पर विभिन्न क्विज, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराएगा। बैठक में पंडित पंत जयंती कार्यक्रम के चंपावत के संयोजक एडवोकेट शंकर दत्त पांडेय, सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, पाटी की एसडीएम नितेश डांगर, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास शाह के अलावा वर्चुअल माध्यम से एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!