पंचायती वोटिंग…2 घंटे में 13.92%

चंपावत में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत
चंपावत में 14.31 और बाराकोट में 12.78 प्रतिशत वोटिंग
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर/बाराकोट। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण के लिए 28 जुलाई को पहले दो घंटे में 13.92 प्रतिशत मतदान हुआ। चंपावत में 14.31 और बाराकोट में 12.78 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। डीएम जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कई बूथों की व्यवस्था का जायजा लिया।
दूसरे चरण के लिए चंपावत और बाराकोट विकासखंडों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए 231 सीटों के लिए 677 प्रत्याशी मैदान में हैं। 172 (चंपावत में 123 केंद्रों में 157 व बाराकोट में 49 केंद्रों में 54 बूथ) मतदान केंद्रों में कुल 101925 (चंपावत विकासखंड में 75671 और बाराकोट में 26254 मतदाता) वोट के जरिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

error: Content is protected !!