पंचायत चुनाव…नामांकन जमा कराने की प्रक्रिया पूरी

चंपावत जिले में ग्राम प्रधान के लिए 927, क्षेत्र पंचायत के लिए 492 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 753 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई तक
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज 5 जुलाई को पूरी कर ली गई है। चंपावत जिले के सभी चारों विकासखंड मुख्यालयों में ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए कुल 753, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 492 और ग्राम प्रधान के लिए 927 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे।
चंपावत विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी धनपत कुमार ने बताया कि चंपावत विकासखंड में कुल 794 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा। लोहाघाट की निवार्चन अधिकारी विम्मी जोशी के मुताबिक लोहाघाट में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 116, ग्राम प्रधान के लिए 182 और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 234 क पर्चे भरे गए। पाटी के निर्वाचन अधिकारी डॉ. नंदन प्रसाद ने बताया कि पाटी में प्रधान के लिए 250, बीडीसी सदस्य के लिए 156 और ग्राम पंचायत सदस्य 78 तथा बाराकोट के निर्वाचन अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि प्रधान के लिए 138, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 69 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 155 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे गए।
चंपावत जिले के चारों विकासखंडों में कुल 312 ग्राम प्रधान, 134 क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के 2286 पदों के लिए चुनाव होने हैं। नामांकन पत्रों की जांच 7 जुलाई से 9 जुलाई तक सुबह 8 बजे से होगी। जबकि नाम वापसी 10 और 11 जुलाई को शाम 3 बजे तक हो सकेगी। पाटी और लोहाघाट ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों को चुनाव निशान का आवंटन 14 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगा। जबकि चंपावत और पाटी ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 जुलाई को होगा।
चंपावत जिले में कहां कितने नामांकन हुए (2 से 5 जुलाई तक):
चंपावत क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 357, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 151, ग्राम पंचायत सदस्य: 286
पाटी क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 250, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 156, ग्राम पंचायत सदस्य: 78
लोहाघाट क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 182, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 116, ग्राम पंचायत सदस्य: 234
बाराकोट क्षेत्र पंचायत: ग्राम प्रधान: 138, क्षेत्र पंचायत सदस्य: 69, ग्राम पंचायत सदस्य: 155

error: Content is protected !!