
राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश
देवभूमि टुडे
देहरादून/चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के निशान का आवंटन कल 14 जुलाई अपराह 2 बजे तक स्थगित कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने 13 जुलाई के अपराह जारी किया। आदेश में कहा गया है कि नैनीताल उच्च न्यायालय में दायर याचिका के आदेश के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्टता प्रार्थनापत्र दाखिल किया है। जिस पर कल 14 जुलाई के पूर्वाह में सुनवाई होनी है। इसके मद्देनजर कल 14 जुलाई को उम्मीदवारों के निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही को अपरान्ह 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव निशान का आवंटन 14 जुलाई की सुबह 8 बजे से होना था। वहीं दूसरे चरण के मतदान वाले स्थान में 18 जुलाई की सुबह 8 बजे से चुनाव निशान आवंटन किया जाना है।



