पंचायत चुनाव…जिला पंचायत सदस्यों के सभी नामांकन पत्र सही पाए गए

चंपावत विकासखंड में ग्राम पंचायत सदस्य के 7, प्रधान के 3 और बीडीसी सदस्य का 1 नामांकन पत्र अवैध
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत की सभी 15 सीटों के लिए हुए 65 नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन अधिकारी विमल सूंठा के मुताबिक कोई भी नामांकन पत्र अवैध नहीं पाया गया। यद्यपि नामांकन पत्रों की जांच के लिए 7 जुलाई से 9 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन जिला पंचायत में आज 8 जुलाई को ही यह प्रक्रिया पूरी हो गई है।
वहीं चंपावत ब्लॉक में दो दिनों में कुल 11 नामांकन पत्र अवैध पाए गए। चंपावत ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी धनपत कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों के 7, ग्राम प्रधान के 3 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1 प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज किया गया। लोहाघाट ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी विमी जोशी ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों के 5 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2 प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज किया गया। बाराकोट विकासखंड में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए।

error: Content is protected !!