पंचायत चुनाव…अब तक 40 नामांकन पत्र हुए वापस

नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन आज
चंपावत जिला पंचायत सदस्य पद पर 8, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 3, प्रधान पद पर 16 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 13 नामांकन पत्र वापस लिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायतों में चंपावत जिले की चारों क्षेत्र पंचायतों के कुल 40 प्रत्याशियों ने पहले दिन 10 जुलाई को नाम वापस लिए हैं। नामांकन पत्र वापस लेने का दूसरा व अंतिम दिन आज 11 जुलाई है। जिला पंचायत सदस्य पद पर 8, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 3, ग्राम प्रधान पद पर 16 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद 13 नामांकन पत्र वापस लिए गए। क्षेत्र पंचायतवार सर्वाधिक 11 नामांकन पत्र चंपावत, लोहाघाट से 13, पाटी से 9 और बाराकोट क्षेत्र पंचायत से 7 नामांकन पत्र वापस हुए।

error: Content is protected !!