
चंपावत के चारों ब्लॉकों के सभागार में सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना की सभी तैयारी की गई है
देवभूमि टुडे
चंपावत। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के परिणामों की गिनती आज 31 जुलाई की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना चारों (चंपावत, लोडाघाट, पाटी एवं बाराकोट) ब्लॉक के मुख्यालय के सभागारों में होगी। डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति ने कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना की सभी तैयारी की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि चंपावत में 20, और पाटी में मतगणना के लिए 14, लोहाघाट व बाराकोट ब्लॉक में बनाए गए मतगणना स्थल में 10-10 टेबल लगाई गई हैं। हर टेबल में 5 मतगणना कर्मी होंगे। डॉ. खाती का कहना है कि मतगणना शाम 7 बजे तक पूरी होने की संभावना है।
चंपावत जिले के चारों ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्यों की 23 सीटों के लिए 48 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 283 सीटों के लिए 792 प्रत्याशी, बीडीसी की 124 सीटों के लिए 410 प्रत्याशी और जिला पंचायत की 12 सीटों के लिए 46 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। चंपावत जिले के कुल 185550 मतदाताओं में से 126403 (68.12%) लोगों ने 2 चरणों में हुए मतदान में वोट डाले।
वहीं जिला पंचायत सदस्य के 3, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 10, ग्राम प्रधान के 29 और ग्राम पंचायत सदस्य के 561 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।


