चंपावत ब्लॉक के ककनई गांव की गीता देवी को 8 अगस्त को सांप ने काटा था लेकिन आवाजाही बंद होने से नहीं पहुंच सके थे टनकपुर अस्पताल, घर में ही चलता रहा झाड़फूंक, अस्पताल में इलाज के बाद हालत में सुधार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। सर्पदंश की शिकार दूरस्थ गांव ककनई की एक महिला को समय से इलाज में एक उफनाया नाला आड़े आया। महिला को चौथे दिन अस्पताल लाया गया। अच्छी बात यह रही कि टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज के बाद महिला की हालत में सुधार है।
चंपावत विकासखंड के ककनई गांव की 27 साल की गीता देवी 8 अगस्त को खेत में घास काट रही थी। इसी दौरान उनके बाएं हाथ में सांप ने डस लिया। दर्द से कराहने के बावजूद महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका था। पति मोहन सिंह ने बताया कि तेज बारिश की वजह से रास्ते में पड़ने वाले थानाजाल नाले के उफान में होने से आवाजाही में व्यवधान था, इस कारण 8 अगस्त को पत्नी गीता देवी को टनकपुर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। इसके बाद परिजनों ने घर में ही झाडफ़ूंक कराई। 3 दिन तक घर पर ही इलाज किया गया। समय पर इलाज नहीं मिलने से गीता देवी का हाथ सूजन बढ़ने लगी। 11 अगस्त की सुबह हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन गीता को 51 किलोमीटर दूर टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले गए। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि गीता देवी के हाथ में अत्यधिक सूजन है। लेकिन इलाज के बाद से हालत में सुधार है और वह खतरे से बाहर है।