उपेक्षा से आहत, 10 हजार में कर रहे 12 घंटे काम, मानदेय बढ़ाने की मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत। आउटसोर्स और ठेकेदार के जरिए ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने मानदेय में वृद्धि और नियमितीकरण सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 6 सितंबर को सीएम कैंप कार्यालय के सम्मुख प्रदर्शन किया। साथ ही नोडल अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
आउटसोर्स से कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि उनसे लाइनमैन व मीटर रीडिंग का काम लिया जा रहा है। बिजली को आवश्यकीय कार्यों में रखा जाता है। जबकि इसमें काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। कर्मचारियों को काम करते हुए 10 से 15 वर्ष होने और 12 घंटे कार्य करते हैं, लेकिन फिर भी उनकी उपेक्षा की जा रही है। कर्मचारियों को पूर्व की भांति स्वयं सहायता समूह के जरिए रखने के साथ ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने की मांग की गई है। उन्होंने समय से वेतन देने, 7 हजार से 10 हजार के मौजूदा मानदेय को बढ़ाकर 18 हजार करने, सेफ्टी किट देने सहित कई मांगें की गई। प्रदर्शन करने वालों में प्रकाश कुंवर, योगेश खर्कवाल, खिलानंद आदि शामिल थे।