कल ही पूरा हुआ था कार्यकाल
जिला मजिस्ट्रेट के स्थान पर पहली बार उत्तराखंड में निवर्तमान अध्यक्ष को बनाया गया है प्रशासक
देवभूमि टुडे
चंपावत। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के बाद कल 1 दिसंबर की शाम 5 बजे से जिले की सर्वोच्च प्रतिनिधि संस्था जिला पंचायत का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। और एक दिन बाद 2 दिसंबर को जिला पंचायत में प्रशासक बना दिए गए हैं। चंपावत जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष ज्योति राय ने प्रशासक के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने प्रशासक का स्वागत किया।
शासन ने 1 दिसंबर बाद जिला पंचायतों में प्रशासकों की तैनाती का 30 नवंबर को आदेश जारी किया था। आदेश में उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़ शेष 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों को ही प्रशासक नियुक्त किया गया है। निवर्तमान जिला पंचायत के प्रशासक का कार्यभार अगले 6 माह या नई जिला पंचायत के गठन तक (दोनों में से जो भी पहले हो) होगा। प्रशासक कोई भी नीतिगत कार्य नहीं कर सकेंगे। वे सिर्फ रूटीन वर्क ही कर सकेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब जिला मजिस्ट्रेट को प्रशासक नहीं बनाया गया है, बल्कि प्रशासक की जिम्मेदारी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों को ही दी गई है।