
BDC की बजौन सीट से चुनाव मैदान में थीं बाराकोट की निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत क्षेत्र पंचायत की बजौन सीट के नतीजे को लेकर उठ रही अंगुलियों के बीच बाराकोट की निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल ने अदालत जाने के बजाय ईश्वरीय इंसाफ की प्रार्थना की है।
चंपावत की बजौन सीट से आरती भट्ट को 3 वोटों से विजयी घोषित किया गया था। बजौन सीट से प्रत्याशी विनीता फर्त्याल ने गिनती में धांधली का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि वे 57 वोट से जीती थी, लेकिन उन्हें विजय प्रमाणपत्र देने के बजाय वोटों में हेरफेर किया गया है। वहीं निर्वाचन अधिकारी इन आरोपों को खारिज करते हुए कहते हैं कि जिस प्रत्याशी के अधिक वोट थे, जीत का प्रमाणपत्र उसे दिया गया। आरोप-प्रत्यारोप से उल्ट अब निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख और बजौन से प्रत्याशी रहीं विनीता फर्त्याल ने ईश्वर से इंसाफ की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अध्यात्म का प्रमुख केंद्र है, ऐसे में चंपावत और उत्तराखंड के लोक देवताओं से न्याय करने की प्रार्थना की गई है।

