8% बूथों की पोलिंग पार्टियां कल होगी रवाना

चंपावत में पंचायती चुनाव का दूसरा चरण
148 पोलिंग बूथों में से 13 मतदान दल 26 और 135 दल 27 जुलाई को होंगे रवाना
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। दूसरे चरण के लिए अधिकांश पोलिंग दल भले ही वोटिंग से एक दिन पहले 27 जुलाई को जाएंगी, लेकिन कुछ मतदान टीमें 28 जुलाई को होने वाले मतदान से दो दिन पहले रवाना होंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मनीष कुमार ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदान के लिए सभी तैयारी की गई हैं।
दूसरे चरण में चंपावत और बाराकोट विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सीटों के लिए चुनाव होंगे। चंपावत के 113 बूथों में से 11 बूथों की टीम 25 जुलाई को रवाना होंगी। इसी तरह बाराकोट के 48 पोलिंग बूथों में से 2 बूथों की टीम दो दिन पहले कल शनिवार को रवाना हो जाएगी। कल 26 जुलाई को मतदान स्थलों के लिए रवाना होने वाली टीमें सड़क से करीब 6 किलोमीटर दूर है। जबकि चंपावत ब्लॉक के 102 और बाराकोट ब्लॉक के 46 बूथों के लिए मतदान दल 27 जुलाई को रवाना होगा। बाराकोट में 26254 (पुरुष 13613 व महिला 12641) और चंपावत में 75671 (पुरुष 39300 व महिला 35371) मतदाता हैं। वहीं प्रेक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने भी आज शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
कल रवाना होंगी इन मतदान केंद्रों की टीमें:
बाराकोट: सील और नेत्र सलान।
चंपावत: खिरद्वारी, गंगसीर, लोहारजुला, बुड़म, डांडा ककनई, हेलागोठ, सेलागाड़, सौराई, बकौड़ा, फुरकियाझाला और कठौल।

error: Content is protected !!