कुमाऊं के जिलों में तेजा हवा चलने का पूर्वानुमान देवभूमि टुडे
देहरादून। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के सात जिलों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने का भी अंदेशा है। अंधड़ के दौरान लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी गई है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल को उत्तराखंड मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। अचानक बदले मौसम के चलते बारिश व आंधी से तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। इससे जंगल की आग में कमी आने की भी संभावना है।