ऑफर आमंत्रण से उठेंगी शराब की 4 नव सृजित दुकानें?

चंपावत जिले में तीन बार में कोई आवेदन नहीं आने के बाद ऑफर आमंत्रण का विकल्प
आबकारी विभाग ने जारी की विज्ञप्ति
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की नव सृजित चार दुकानों की लॉटरी तीन बार में भी नहीं हो सकी। अलबत्ता अब इन दुकानों को उठाने के लिए ऑफर आमंत्रण का विकल्प दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह ने बताया कि तीन बार लॉटरी प्रस्तावित किए जाने के बावजूद एक भी आवेदन नहीं आने से लॉटरी नहीं हो सकी। शराब की इन चार (तल्लादेश के मंच में देशी व विदेशी, बोतड़ी में विदेशी और वालिक में नई देशी शराब) दुकानों से 177511684 रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। डीईओ साह के मुताबिक चारों दुकानों के नहीं उठने पर आबकारी नीति के तहत दुकानों का व्यवस्थापन डीएम व डीईओ द्वारा ऑफर आमंत्रित कर आबकारी आयुक्त को भेजा जाएगा। जिस पर आबकारी आयुक्त निर्णय लेंगे। वैसे वित्त वर्ष 2025-26 के लिए चंपावत जिले की शराब की पुरानी 15 दुकानों का नवीनीकरण हो चुका है।

जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल साह।
error: Content is protected !!