टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलागाड़ में सड़क का मलबा हटाने के दौरान हुआ हादसा
हादसे के बाद काफी देर बंद रहा काम, फंसे रहे लोग
देवभूमि टुडे
पिथौरागढ़। टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिथौरागढ़ जिले के एलागाड़ में काम के दौरान आए मलबे से पोकलैंड खाई में समा गई। पोकलैंड के साथ खाई में गिरने से पोकलैंड चला रहा ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। 27 मई की सुबह यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही SSB की 11वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट जुबैर अहमद और उनके साथ 15 जवान, तहसीलदार राम प्रसाद आर्या, दरोगा प्रदीप कुमार और हिलवेज के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य किया।
टनकपुर-तवाघाट एनएच में सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे एलागाड़ के पास एनएचपीसी से 100 मीटर आगे हिलवेज कंपनी के ऑपरेटर मलबा साफ कर रहे थे। इसी बीच पहाड़ी से एकाएक आए मलबे से हिलवेज कंपनी का पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर मशीन और मलबे के साथ 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। पोकलैंड ऑपरेटर हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी श्यामलाल (28) की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला ले जाया गया।
घटना के बाद से कुछ घंटों के लिए सड़क का काम भी बंद रहा। इस वजह से आदि कैलाश, पंचाचुली यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे। 200 से अधिक वाहन भी काफी देर फंसे रहे। दोपहर बाद सड़क पर काम फिर से शुरू हो गया। धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने फंसे हुए लोगों की परेशानियों को देखते हुए कार्यदाई संस्था हिलवेज को शीघ्र सड़क खोलने के निर्देश दिए।