गुमशुदाओं की तलाशी के लिए पुलिस चलाएगी अभियान, social media के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का लिया जाएगा सहयोग
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस की ओर से आज 15 अक्टूबर तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुमशुदाओं की तलाशी को लेकर ऑपरेशन स्माइल का संचालन किया जाएगा। दो माह तक चलने वाले ऑपरेशन के तहत सभी आठों थाना क्षेत्रों में गुमशुदा बच्चों, पुरूषों एवं महिलाओं की तलाश की जाएगी। इसके लिए पुलिस की ओर से विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही सोशल मीडिया का सहयोग भी लिया जाएगा।
SP अजय गणपति ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल अभियान में समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, अभियोजन, श्रम, बाल कल्याण समिति, स्वास्थ विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर गुमशुदाओं की तलाश की जाएगी। ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वर्ष 2017 से अभियान समाप्ति तक समस्त गुमशुदा बच्चों, पुरूषों व महिलाओं को तलाश किया जाएगा। सभी थाना क्षेत्रों में गुमशुदाओं को तलाश किए जाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करने, गुमशुदाओं को बरामद किए जाने को लेकर नियमानुसार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने, गुमशुदाओं के बरामद होने पर उनकी सुपुर्दगी और पुनर्वास के सम्बंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। ऑपरेशन स्माइल अभियान का संचालन 15 दिसंबर तक किया जाएगा।