चंपावत में बने राजकीय मेडिकल कॉलेज…राज्य आंदोलनकारी हरगोविंद बोहरा ने उठाई आवाज

मुख्यमंत्री के अनुसचिव सुभाष चंद्र को दिया ज्ञापन
तीन नए राजकीय डिग्री कॉलेज सहित नागरिक सुविधाओं के विस्तार से जुडे़ कई अन्य मुद्दे उठाए
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भेषज संघ के संस्थापक अध्यक्ष हरगोविंद बोहरा ने चंपावत में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी) सुभाष चंद्र के जरिए ज्ञापन दे उन्होंने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मेडिकल कॉलेज की जरूरत बताई। कहा कि इसके लिए जिला अस्पताल के पास ही रोजिन फैक्टरी की निष्प्रयोज्य जमीन भी उपलब्ध हैं।
राज्य आंदोलनकारी बोहरा ने पुल्ला, बाराकोट और रीठा साहिब में राजकीय डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग की। कहा कि इन इलाकों में बड़ी संख्या में राजकीय इंटर कॉलेज हैं, लेकिन उसके बाद की पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान छात्राओं को हो रहा है। इसके अलावा चमदेवल, किमतोली, पुल्ला सहित कई स्थानों पर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था जरूरी है। साथ ही कई जगहों पर बिजली की एलटी लाइन की आवश्यकता है।

हरगोविंद बोहरा।
error: Content is protected !!