सस्ती हुई जिला व उप जिला अस्पतालों की OPD पर्ची…शुल्क में 28% की कमी

जिला अस्पताल व उप जिला अस्पतालों में 28 नहीं अब 20 रुपये देने होंगे, शासन ने user charges की नई दरें जारी की, अस्पताल में मरीज की मृत्यु होने पर शव ले जाने के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था

देवभूमि टुडे

चंपावत। उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में OPD (वाह्य रोगी विभाग) की पर्ची की दरों में कमी की गई है। अब सभी जिला अस्पताल और उप जिला अस्पतालों (राजकीय मेडिकल काँलेजों एवं इससे संबद्ध अस्पतालों को छोड़कर) में पर्ची का शुल्क 28 रुपये से घटकर 20 रुपया हो गया है। इसी तरह IPD (अंतः रोगी विभाग) की दरों में भी कमी की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्ची की दर 10 रुपये होगी। ये दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। इस संबंध में 21 अगस्त को सचिव डाँ. आर राजेश कुमार ने आदेश जारी किया है। मरीज के एक अस्पताल से हायर सेंटर रेफर होने पर पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। अस्पताल में रोगी की मृत्यु होने पर शव ले जाने के लिए निशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

error: Content is protected !!