OPS को फिर स्वर मुखर…कर्मियों ने काला फीता बांध विरोध किया

न UPS, न NPS, ओनली OPS, 6 सितंबर तक जारी रहेगा विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत। सरकार ने केंद्रीय कर्मियों को भले ही UPS (एकीकृत पेंशन योजना) को मंजूरी दी है, लेकिन ज्यादातर राज्य कर्मी यूपीएस से सहमत नहीं है और फिर से OPS (पुरानी पेंशन योजना) बहाल करने को आवाज उठा रहे हैं। इसे लेकर चंपावत के विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने काला फीता बांधकर विरोध किया। विरोध 6 सितंबर तक जारी रहेगा। कर्मियों ने कहा कि यूपीएस और NPS कर्मचारियों के हितों पर प्रहार है। कर्मियों को सिर्फ UPS स्वीकार्य है।
2 सितंबर को चंपावत में फेडरेशन ऑफ मिनिस्टर सर्विसेज एसोसिएशन के जिला मंत्री जीवन चंद्र ओली के नेतृत्व में लोचन कुमार त्रिपाठी, हिमांशु मुरारी, मिंटू सिंह राणा, शोभन सिंह, मालविका, विमला जोशी, कंचन, कैलाश नाथ महंत, महेंद्र कुमार, महेंद्र नाथ, संदीप मेहता, हिमांशु कॉलोनी सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!