चार वर्गों में हुई online अखिल भारतीय संस्कृत प्रतियोगिता में देशभर के 165 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
संस्कृति के पिता जीआईसी सिप्टी के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने भी हासिल किया चतुर्थ स्थान पर
देवभूमि टुडे
चंपावत। डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच देहरादून की 75वीं जयंती पर ऑनलाइन अखिल भारतीय संस्कृत प्रतियोगिता में उदयन इंटरनेशनल स्कूल की पांचवीं की छात्रा संस्कति ने संस्कृत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि छात्रा संस्कृति के पिता और जीआईसी सिप्टी के संस्कृत के प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने भी शीर्ष दस (चौथे स्थान पर) में जगह बनाई।
महर्षि वाल्मीकि रामायण श£ोक उच्चारण, संस्कृत देशभक्ति गीत एवं संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न वर्ग में हुआ। चार वर्ग (9 से 14, 15 से 25, 25 से 50 और 50 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर) प्रतियोगिता में देशभर के 165 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को मुंबई की समाजसेविका हरिप्रिया तुरखिया ने स्मृति चिन्ह और समिति के संरक्षक पूर्व काबीना मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, अध्यक्ष केदार सिंह रौतेला, संस्कृत शिक्षा के सचिव दीपक कुमार, पूर्व सचिव चंद्र सिंह एवं राष्ट्रीय संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने डाक के जरिए प्रमाणपत्र प्रेषित किया। विजेताओं की उपलब्धि पर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य, प्राचार्य डॉ. विनय विद्यालंकार, प्रो. मुकेश कुमार, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक पद्माकर मिश्र, डॉ. विजय कुमार त्यागी, डॉ. सुशील कुमार त्यागी, डॉ. संजय कुमार त्यागी, डॉ. जगदंबा प्रसाद चमोली, डॉ. मनुश्रवा आर्य, आचार्य योगेश शर्मा, आचार्य हेमंत तिवारी, संस्कृत एंग्लो इंडियन विद्यालय के प्रधानाचार्य उमापति जोशी, हरीश भट्ट आदि संस्कृत प्रेमियों ने बधाई देते हुए खुशी जताई है।