दुखदः 1 घायल बाइक सवार युवक की मौत…दूसरे का चल रहा इलाज

कल 2 फरवरी को पूर्णागिरि मार्ग पर चिलियाघोल के पास पैराफिट से टकराई थी बाइक, दूसरा बाइक सवार भी गंभीर
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर के चिलियाघोल गांव के पास पैराफिट से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। बाइक सवार दोनों युवक खटीमा निवासी हैं। बताया गया कि ये युवक जन्म दिन कार्यक्रम में शामिल होने बूम जा रहे थे।
2 फरवरी की शाम खटीमा से बूम पूर्णागिरि की ओर जा रहे दो युवकों की बाइक (UK 06 AU 1205) टनकपुर-जौलजीबी सड़क (पूर्णागिरि मार्ग) पर चिलियाघोल के पास पुल के पैराफिट से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक बुरी तरह चोटिल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद टनकपुर उप जिला से दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन अशोक सिंह (22) पुत्र प्रेम सिंह, अमाऊ खटीमा ने हायर सेंटर जाते वक्त रास्ते में चकरपुर के पास दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे घायल अस्मित (18) पुत्र स्वर्गीय प्रदीप सिंह तोमर निवासी हिंद पब्लिक स्कूल के पास खटीमा का इलाज चल रहा है। अशोक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

error: Content is protected !!