DIET के 3 प्रवक्ताओं का 1 दिन का वेतन रोका…स्पष्टीकरण भी तलब हुआ

राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने लोहाघाट के डाइट का मुआयना किया, जिला योजना से मिली राशि के उपयोग की सुस्त प्रगति पर नाराजगी जताई, 8 माह में महज 25% राशि ही खर्च हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। SCERT (राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान) के संयुक्त निदेशक प्रदीप रावत ने लोहाघाट के डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में जिला योजना से मिली धनराशि के उपयोग की सुस्त प्रगति पर नाराजगी जताई। डाइट के मुआयने के दौरान की गई समीक्षा में उन्होंने 2024-25 में खर्च की रकम को समय रहते इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। वर्तमान वित्त वर्ष में 8 माह बीतने के बावजूद महज 25% राशि ही खर्च हो सकी है। डाइट के अधिकारियों की ओर से कहा गया कि डाइट में पूर्णकालिक आहरण अधिकारी नहीं है। इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी पिथौरागढ़ के जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) के पास है।
संयुक्त निदेशक ने बैठक में निर्धारित समय तक नहीं पहुंचने पर डाइट के 3 प्रवक्ताओं का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समय पर नहीं पहुंचने के कारण इन प्रवक्ताओं का जवाब-तलब भी किया गया है। बाद में JD प्रदीप रावत ने 2 दिनी आनंदम अभिमुखीकरण कार्यशाला के पहले दिन शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार और नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के तरीके बताए। मुआयने में उनके साथ देहरादून से दो प्रवक्ता सुमन सिंह नेगी और रवि दर्शन चुफाल थे।

error: Content is protected !!