BREAK लगाया फिर आगे नहीं बढ़ी ROADWAYS BUS, 45 मिनट तक जाम के हाल

बरेली से लोहाघाट जा रही थी बस, परेशान रहे यात्री, एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस गोदाम के पास खराब हुई तो दूसरी चंपावत स्टेशन पर

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। रोडवेज की लोहाघाट डिपो की बरेली से लोहाघाट जा रही बस ने मंजिल पर पहुंचने से 300 मीटर पहले दगा दे दिया। बस (यूके 07 पीए 2915) शुक्रवार को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट गैस गोदाम के पास एक कार को आगे जाने का इशारा किया। बस में ब्रेक लगाया, तो फिर बस आगे नहीं बढ़ सकी और बीचोंबीच खराब हो गई। इससे जाम की नौबत आ गई। चालक जगदीश चंद्र जोशी ने बताया अचानक आई कार को पास देने के लिए ब्रेक लगाया, तो बस का साफ्ट एक्सल फ्री हो गया। रोडवेज कार्यशाला में फोन कर मैकेनिक को बुलाया गया, तब जिसके बाद करीब 45 मिनट बाद जाम खुला। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
वहीं टनकपुर से लोहाघाट जा रही रोडवेज बस (यूके 07 पीए 2913) शुक्रवार शाम को चंपावत बस स्टेशन पर खराब हो गई। बस का इंजन गरम होने से बस खराब हो गई थी। इससे यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। काफी इंतजार करने के बाद यात्रियों को दूसरे वाहन से आगे भेजा गया। रोडवेज के AGM एनके गौतम का कहना है कि दस नई बसें अगले माह तक मिलने की उम्मीद है। इनके मिलने से हालात में कुछ सुधार हो सकेगा।

error: Content is protected !!