3.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के बनबसा की पुलिस ने एक व्यक्ति से 3.10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान के दौरान बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने बनबसा पंपापुर साल के जंगल से एक व्यक्ति से स्मैक बरामद हुई है।
बनबसा के कैनाल कॉलोनी के साबिर खान (35) के कब्जे से 3.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, एजाज अहमद, दीपक पुनेठा शामिल थे।