परचून की दुकान में शराब बेचते एक को दबोचा

चंपावत के नरियालगांव के पास सोनिया गांव से पकड़े आरोपी पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
देवभूमि टुडे
चपावत। कोतवाली चंपावत पुलिस ने नरियालगांव क्षेत्रांतर्गत सनिया गांव से एक व्यक्ति को दुकान में शराब बेचते गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश खर्कवाल ( 42) सनिया चंपावत परचून की दुकान की आड़ में ग्रामीणों को शराब बेचते पाया गया।
आरोपी की दुकान से 6 सील बंद पव्वे देशी मसालेदार शराब (माल्टा मार्का), 2 पव्वे खाली देशी शराब माल्टा मार्क, 1 पव्वा खाली मैकडॉवेल व्हिस्की और 1 पव्वा खाली मैकडॉवेल रम, 3 खाली गिलास और 1 स्टील जग बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ धारा 21/60 (1) आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। उप निरीक्षक ललित पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल चंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, पीआरडी कर्मी र्ईश्वरी जोशी शामिल थे।

error: Content is protected !!