


विश्व किडनी दिवस पर चंपावत जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में काटा गया केक, बांटे गए फल
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला अस्पताल स्थित हंस फाउंडेशन की डायलिसिस यूनिट में मरीजों को फल वितरण किए गए। आज 13 मार्च को विश्व किडनी दिवस पर चंपावत जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में CMS डॉ. वेंकटेश द्विवेदी ने कहा कि किडनी दिवस के कार्यक्रमों के जरिए लोगोंं को किडनी की बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके बताने के साथ ही किडनी को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
विश्व किडनी दिवस हर साल मार्च माह के दूसरे बृहस्पतिवार को मनाया जाता है। फिजिशियन डॉ. यश मोहन सोनी ने बताया कि किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अवयव है। इसे सेहतमंद रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हरी सब्जियों के सेवन, पौष्टिक भोजन करने के अलावा शराब व धूम्रपान से दूर रखना जरूरी है। डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉ. अब्दुल मन्नान ने बताया कि हंस फाउंडेशन की डायलिसिस यूनिट में जून 2022 से फरवरी 2025 तक 3793 मरीजों के डायलिसिस किए गए हैं। डायलिसिस की पहली प्रक्रिया हेमोडायलिसिस है। इसमें मशीन के जरिए खून को शुद्ध किया जाता है। इसे सप्ताह में तीन बार करवाना पड़ता है।
ENT विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि किडनी को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित जीवनशैली अपनाएं। इस मौके पर मरीजों को फल वितरित करने के साथ केक भी काटा गया। इस मौके पर यूनिट के अरविंद सिंह बिष्ट, मनीष भट्ट, दीक्षित रावत आदि मौजूद थे।


