गुरुओं का मौन…शिक्षक दिवस पर शिक्षक क्यों रहे मौन?

राजकीय शिक्षक संघ ने लोहाघाट में निकाला मौन जुलूस
पदोन्नति सूची जारी करने, प्रधानाचार्यों के पदों पर विभागीय सीधी भर्ती रद्द करने, वार्षिक स्थानांतरण जल्द करवाने की कर रहे हैं मांग
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। शिक्षक दिवस पर आज 5 सितंबर को शिक्षकों ने राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर मौन जुलूस निकाल प्रतिरोध किया। पदोन्नति सूची जारी करने, प्रधानाचार्यों के पदों पर विभागीय सीधी भर्ती को रद्द करने, वार्षिक स्थानांतरण जल्द करवाने की मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने मौन जुलूस निकाला। संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी के नेतृत्व में निकला मौन जुलूस लोहाघाट के शिवालय पार्क से शुरू होकर स्टेशन बाजार, चौक बाजार, मीना बाजार होते हुए एसडीएम कोर्ट तक पहुंचा।
शिक्षकों ने कहा कि कई बार आश्वासन मिलने के बावजूद उनकी मांगें अधूरी हैं। मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई। मौन जुलूस में संघ उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संयुक्त मंत्री नरेंद्रनाथ गोस्वामी, लोहाघाट ब्लॉक अध्यक्ष दीपक अधिकारी, मंत्री गोविंद मेहता, चंपावत ब्लॉक अध्यक्ष विनोद गहतोड़ी, मंत्री भूपेश जोशी बाराकोट ब्लॉक अध्यक्ष सतीश गहतोड़ी, मंत्री नवीन बिष्ट, कुंवर प्रथोली, बीना जोशी, मेनका शाह, दीपा पांडे, कुसुम मुरारी, रिचा राय, जगदीश जोशी, इंद्रलाल वर्मा, सतीश चंद्र जोशी, ठाकुर सिंह बिष्ट, चंदन अधिकारी, प्रकाश बोहरा, नवीन पांडेय, जीवन राय, प्रदीप ढेक, डॉ. सुधाकर जोशी, दुर्गेश जोशी, कमला जोशी, जानकी चतुर्वेदी, हेमा जोशी, कमला भट्ट सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

error: Content is protected !!