जानलेवा है धूम्रपान… कभी ना करें इसका पान

NO SMOKING DAY पर सिप्टी GIC में छात्र-छात्राओं को दी गई स्मोकिंग नहीं करने की नसीहत
देवभूमि टुडे
चंपावत। नशा हटाओ जीवन बचाओ संस्था के संयोजक और प्रभारी प्रधानाचार्य सामश्रवा आर्य ने स्मोकिंग को जिंदगी के लिए खतरा बताया। NO SMOKING DAY पर 12 मार्च को GIC सिप्टी में जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने धूम्रपान से होने वाले नुकसानों की जानकारी देते हुए कहा कि स्मोकिंग हर छह सैकेंड में एक व्यक्ति की जान लेने के साथ ही जिंदगी के छह मिनट भी कम कर रही है। धूम्रपान की लत परिवार में कलह, धन की बर्बादी और बीमारियों की ओर धकेलती है।
प्रवक्ता ललित मोहन बोहरा और डॉ. एमपी जोशी के संचालन में हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया। शिक्षकों ने होली पर्व में रंगों का सावधानी से उपयोग करने और पर्व को सद्भावना के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्मोकिंग से दूर रहकर हम अपने परिवार की खुशहाली और पर्वों की भावना को बनाए रखते हुए स्वस्थ जीवन हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम में शिक्षक कैलाश भट्ट, दिनेश भट्ट, राजेश कुमार, नीता, पुष्पा रंसवाल, सोनी भट्ट, बृजमोहन जोशी, सावित्री मुनौला सहित तमाम कर्मी मौजूद थे।

error: Content is protected !!