आबूधाबी में अंडर-14 के 67 किलोग्राम वर्ग की बॉक्सिंग में भारत के ओम भंडारी ने हासिल की उपलब्धि, टनकपुर के बॉक्सिंग हॉस्टल के ओम भंडारी GIC के 10वीं के छात्र हैं, किर्गिस्तान के कामिल शाहर ने स्वर्ण व यूक्रेन के युनूस सलिखोव को रजत पदक, 27 अगस्त से शुरू चैंपियनशिप कल 10 सितंबर को संपन्न होगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर के बॉक्सिंग हॉस्टल के छात्र ओम भंडारी ने एशियन जूनियर स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। ठाकुर श्याम सिंह रावत जगत सिंह रावत राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर के 10वीं के छात्र ओम भंडारी ने दुबई के आबूधाबी में 5 सितंबर को हुए मुकाबले में कांस्य पदक जीता। मुक्केबाजी प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने बताया कि ओम भंडारी ने 67 किलोग्राम वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में ये पदक जीता है। प्रतियोगिता में किर्गिस्तान के कामिल शाहर ने स्वर्ण पदक और यूक्रेन के युनूस सलिखोव को रजत पदक हासिल किया है। 27 अगस्त से शुरू इस प्रतियोगिता का 10 सितंबर को समापन होगा।
हल्द्वानी के रहने वाले ओम भंडारी को हॉस्टल के मुक्केबाजी प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने प्रशिक्षित किया है। क्षेत्र के लोगों ने बेहतरीन कामयाबी पर ओम भंडारी की पीठ थपथपाई है। चंपावत के प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी चंंदन सिंह बिष्ट, टनकपुर स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, चंद्रशेखर ओली, मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, बॉक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, रेखा पांडे, सेवानिवृत्ति उप कीड़ाधिकारी जगजीवन सिंह मेहता, नवीन चौहान, आनंद सिंह मेहरा, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक छतवाल, महासचिव विकास राय, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक शारदा, टनकपुर की खेल समन्वयक कल्पना आर्या, टनकपुर जीआईसी के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश पांडेय, खेल शिक्षक ललित मोहन भट्ट, शिक्षक कैप्टन एलडी तिवारी, चंद्रशेखर उपाध्यक्ष, भुवन शंकर पांडेय, रचित वल्दिया, सीएस खोलिया, ममता बिष्ट आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।