4 जून को चंपावत की दोनों विधानसभा सीटों की गिनती की व्यवस्थाओं को परखा, वन पंचायत हाँल व नगरापालिका सभागार में होगी गिनती
देवभूमि टुडे
चंपावत। लोकसभा चुनाव के प्रेक्षक एम मालथी ने लोकसभा की मतगणना के दृष्टिगत गोरलचौड़ मैदान में बनाए गए स्ट्रांग रूम का 2 जून को निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना स्थल में पेयजल, बैरिकेडिंग, सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बल के साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। लोकसभा की अल्मोड़ा सीट के अंतर्गत चंपावत जिले की दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना 4 जून को चंपावत गोरलचौड़ मैदान के निकट नगर पालिका हाँल और वन पंचायत भवन में होनी है।
प्रेक्षक ने मतगणना को लेकर की जा रही तमाम व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारी को चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप दायित्वों को पूरा करने की हिदायत दी। मुआयने में उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एआरओ आकाश जोशी, रिंकू बिष्ट आदि मौजूद थे।