
प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत हुआ संशोधन पंचायती राज सचिव संदेश यादव ने जारी किया आदेश देवभूमि टुडे चंपावत। हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब जिला पंचायत अध्यक्षों की शपथ 1 सितंबर को नहीं होगी। इस तारीख में बदलाव किया गया है। अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की शपथ 5 सितंबर को होगी। इस संबंध में उत्तराखंड के पंचायती राज सचिव संदेश यादव ने इस संबंध में आज 29 अगस्त को पत्र जारी किया है। आपदा के दृष्टिगत ये संशोधन किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्षों के अलावा ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुख व सदस्यों की तारीखों को भी संशोधित किया गया है। अब शपथ ग्रहण 3 सितंबर को होगा। दोनों पंचायतों की बोर्ड की पहली बैठक शपथ ग्रहण समारोह के अगले दिन होगी।

