NEP में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका: ADM जयवर्धन शर्मा

लोहाघाट युवा सदन में ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यशाला शुरू
चंपावत जिले की 115 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं कार्यशाला में शामिल हुईं
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और पोषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहली कड़ी हैं। NEP (नई शिक्षा नीति) में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है। लोहाघाट के युवा सदन में ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिनी कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए ADM शर्मा ने कहा कि
ये कार्यशाला शिशुओं की प्रारंभिक शिक्षा और पोषण के संबंध में कार्यकर्ताओं को और अधिक सशक्त बनाएगी।
कार्यशाला का उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के समग्र विकास में उनके योगदान के संबंध में जागरूक करना है। कहा गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य सिर्फ बच्चों को पोषण प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि उनकी मानसिक और शारीरिक वृद्धि के लिए मार्गदर्शन करना भी है। कार्यशाला में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सही पोषण और शिक्षा के महत्व पर मंथन किया गया। कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संतुलित और पौष्टिक आहार देने के तरीके और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में 115 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भाग ले रही हैं।        

error: Content is protected !!