चंपावत में अब दो ARTO होंगे…मनोज बगोरिया को शासन ने टनकपुर भेजा

टनकपुर में ARTO सुरेंद्र कुमार पहले से कार्यरत हैं
चंपावत जिले में ARTO कार्यालय के अलावा चंपावत में संभागीय निरीक्षक कार्यालय भी हैं
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में अब दो ARTO (सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी) होंगे। शासन ने 9 अप्रैल को नए ARTO की तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
शासन ने मनोज बगोरिया को टनकपुर के ARTO (प्रवर्तन) के पद पर तैनाती दी है। उन्हें अविलंब कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। बगोरिया 2021 की राज्य सिविल सेवा में चयनित हुए थे। टनकपुर में अब तक सुरेंद्र कुमार ARTO की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। नई तैनाती के बाद अब टनकपुर में दो ARTO होंगे। चंपावत जिले के टनकपुर में ARTO कार्यालय के अलावा चंपावत में संभागीय निरीक्षक कार्यालय है, लेकिन इस कार्यालय में आरआई का पद खाली हैं। अलबत्ता अब जिले में दो ARTO होने से परिवहन व्यवस्था को संवारने में मदद मिलेगी। साथ ही इन दिनों चल रहे पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले में परिवहन व्यवस्था की निगरानी बेहतर तरीके से हो सकेगी।

error: Content is protected !!