भिंगराड़ा ब्लाँक न बनाए जाने पर करेंगे आंदोलन
देवभूमि टुडे
चंपावत। वर्तमान में पाटी विकासखंड के हिस्से भिंगराड़ा को अलग ब्लाँक बनाने के लिए फिर से आवाज उठने लगी है। भिंगराड़ा के 75 वर्षीय समाजसेवी पंडित टीकाराम शर्मा ने जल्द भिंगराड़ा को ब्लाँक न बनाए जाने पर दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि क्षेत्र के लोग पिछले पांच दशक से भिंगराड़ा नाम से अलग ब्लाँक बनाने की मांग करते रहे हैं। शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित पाटी ब्लाँक में चंपावत ब्लाँक की 7 ग्राम सभाएं, नैनीताल ओखलकांडा ब्लाँक की 11 ग्राम सभाएं और पाटी की 24 ग्राम पंचायतें इसके शामिल करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं ? सकी है। शर्मा का कहना है कि जल्द भिंगराड़ा को नया ब्लाँक नहीं बनाया गया, तो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।