जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी

नामांकन 11 अगस्त और मतगणना 14 अगस्त को
चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए मतदान की नौबत नहीं आने की संभावना
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के चुनाव एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव एक साथ होंगे। दोनों चुनावों के लिए मतदान 14 अगस्त को होगा। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज 7 अगस्त को इन चुनावों की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक 11 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन होंगे। 11 अगस्त को ही 3.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 अगस्त को नामांकन वापसी की जा सकेगी। जबकि वोटिंग 14 अगस्त को होगी। मतदान के बाद मतगणना होगी। चंपावत जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा को जबदसर््त जीत मिली है। मौजूदा समीकरण के मुताबिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में मतदान की नौबत आने की संभावना नहीं है।

error: Content is protected !!