लोहाघाट की नगर पालिका ने भेजे नोटिस
50 हजार रुपये से अधिक की है देनदारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लंबे समय से टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने सख्त तेवर अपनाया है। टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों को नगर पालिका की ओर से नोटिस थमाए गए हैं।
नगर पालिका प्रशासन ने शीघ्र करों का भुगतान नहीं करने पर तहसील के जरिए वसूली कराने की चेतावनी दी है। अधिशासी अधिकारी पूूरन सिंह बोहरा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले कतिपय लोग लंबे समय से करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं। पालिका की ओर से लगाए गए भवन कर, स्वच्छता कर, फड़, रेहड़ी के लाइसेंस, दुकान किराया आदि का लंबे समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। कई व्यापारियों पर 50 हजार से अधिक रुपये की देनदारी है। ईओ ने बताया कि 72 बकाएदारों को नोटिस भेजे गए हैं। अन्य लोगों के भी नोटिस तैयार किए जा रहे हैं। सरकारी विभागों पर भी करीब 2 लाख रुपये की देनदारी है। यदि शीघ्र बकाएदारों ने करों का भुगतान नहीं किया, तो नगर पालिका आरसी काटकर तहसील के माध्यम से वसूली कराएगी। उन्होंने सभी देनदारों से अपने करों का भुगतान करने की अपील की है।