पार्किंग लूट पर नोटिस…जिला पंचायत नेे ठेकेदार को दी चेतावनी

ओवर रेटिंग से कट रही श्रद्धालुओं की जेब
50 रुपये वाली पार्किंग से 200 रुपये वसूलने का आरोप
बूम में चौपहिए वाहनों का पार्किंग शुल्क 50, ठुलीगाड़ का 100 और भैरव मंदिर का 200 रुपये
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। 93 दिनों तक चलने वाले पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले के शुरू होने के साथ ही पार्किंग शुल्क में लूट शुरू हो गई। कम से कम ये आरोप कई श्रद्धालुओं और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाए हैं। वहीं मुख्यमंत्री से आरोपों की शिकायत करने के बाद अब जिला पंचायत हरकत में आया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेले के नोडल अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।
आरोप है कि 15 मार्च से मेला शुरू होने के साथ ही पार्किंग शुल्क के नाम पर लूट के आरोप लगने लगे थे। इसे लेकर कई यात्रियों से स्थानीय लोगोंं तक ने आपत्ति की। मनमानी कीमत वसूलने का ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए ओवररेटिंग पर लगाम लगाने का आग्रह किया। इसे लेकर 15 मार्च को एक सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह महर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। पार्किंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा नियमों का उल्लंघन कर ओवर रेटिंग की जा रही है। इससे मां पूर्णागिरि धाम आ रहे श्रद्धालुओं की न केवल जेब कट रही है, बल्कि आस्था भी प्रभावित हो रही है। आज 17 मार्च को भी कई श्रद्धालुओं ने एक ही वाहन की 100-100 रुपये की दो पर्चियां काटने, भैरव मंदिर नहीं जाने वालों से भी 100 के बजाय 200 रुपये लेने और कई वाहनों से 150 रुपये के स्थान पर 200 रुपये वसूलने के आरोप लगाए।
शिकायत के बाद अब जिला पंचायत हरकत में आया है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और मेले के नोडल अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने के बाद ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है। अगर निर्धारित शुल्क से अधिक दर वसूली गई, तो जुर्माना लगाने से लेकर ठेका निरस्त तक की कार्रवाई की जा सकती है। नोडल अधिकारी ने कहा कि किसी को भी श्रद्धालुओं के साथ मनमाने दाम वसूलने नहीं दिए जाएंगे। पूर्णागिरि धाम के लिए तीन (बूम, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर) जगह पार्किंग बनाई गई है। चौपहिए वाहनों के लिए बूम में 50, ठुलीगाड़ में 100 और भैरव मंदिर में 200 रुपये पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं दोपहिए वाहनों के लिए बूम में 30 और ठुलीगाड़ में 60 रुपये पार्किंग शुल्क तय किया गया है।

AMA तेज सिंह।
error: Content is protected !!