टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू, चंपावत जिले की 7 सड़कें अब भी बंद टनकपुर-बनबसा में बीते 24 घंटों में 1 भी बूंद नहीं बरसा, मंच-कारी सड़क 15 दिनों से बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। IMD (भारतीय मौसम विभाग) की चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में भारी बारिश के पूर्वानुमान के चलते आज 23 जुलाई को इंटर तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लटके रहे, लेकिन मैदान में 22 जुलाई से अब तक एक भी मिलीमीटर बारिश नहीं हुई। जिले के पहाड़ी हिस्सों में भी पिछले 24 घंटों में मामूली बारिश हुई।
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला हुआ है। अलबत्ता एनएच पर स्वांला, अमोड़ी, चल्थी, सूखीढांग सहित कई जगह आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं 23 जुलाई को चंपावत जिले की 7 सड़कें बंद हैं। नेपाल सीमा से लगी मंच-कारी सड़क 15 दिनों से बंद है। यस सड़क एक जगह वाँश आउट हो गई है। इसकी मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने आगणन भेजा है। चंपावत जिले की बारिश का आकड़ाः चंपावतः 6 मिलीमीटर, लोहाघाटः1 मिलीमीटर, पाटीः7 मिलीमीटर