हाईकोर्ट जाएंगे कमल रावत…नामांकन पत्र खारिज होने का मामला

जिला पंचायत सदस्य पद के 2 प्रत्याशी कमल और किरण का नामांकन खारिज
आज और कल 11 जुलाई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत सदस्य में भंडारबोरा सीट के प्रत्याशी कमल सिंह रावत और टनकपुर सीट की प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य किरण देवी का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। ये जानकारी सूचना विभाग के मीडिया ग्रुप ने दी। मीडिया ग्रुप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कमल सिंह रावत पर एक आपराधिक मामला छुपाने और किरण देवी पर लाभ के पद रहने के संबंध में आपत्ति लगी थी। अब जिला पंचायत की 15 सीटों के लिए 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य चुनाव के निर्वाचन अधिकारी विमल सूंठा ने 8 जुलाई को सभी 65 नामांकन पत्र वैध घोषित किए थे, लेकिन एक दिन बाद 9 जुलाई को जारी सूची में 2 नामांकन पत्र अवैध घोषित हो गए थे। वहीं जिला पंचायत की भंडारबोरा सीट के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशी कमल सिंह रावत का कहना है कि उनका नामांकन पत्र गलत तरीके से खारिज किया गया है। उनका आरोप है कि सत्ता के दबाव में नामांकन अवैध करार दिया गया है। उन पर पूर्व में जो मुकदमा चल रहा था, उसमें वह दोषमुक्त हो चुके हैं। वे इस निर्णय के खिलाफ न्यायालय जाएंगे। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य किरण देवी का कहना है कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के सदस्य पद से पहले ही त्यागपत्र भेज चुकी थीं।


कमल रावत व किरण देवी।
8 जुलाई को वैध घोषित किया गया पर्चा।
error: Content is protected !!