नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा, कल 2 जनवरी को नाम वापसी की तिथि
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में कल 31 दिसंबर से शुरू नामांकन प्रपत्रों की जांच आज दूसरे दिन 1 जनवरी को पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) नवनीत पांडे ने बताया कि जांच में चंपावत जिले की चारों नगर निकायों के कुल 34 वार्डों के लिए जमा कराए गए सभी 110 नामांकन पत्र सही पाए गए। कल 2 जनवरी को नाम वापसी की तिथि है। जबकि चुनाव निशान का आवंटन 3 जनवरी को किया जाएगा।
चंपावत नगर पालिका सदस्यों के चुनाव के निर्वाचन अधिकारी डॉ. नंदन प्रसाद ने बताया कि चंपावत नगर पालिका के 9 वार्डों के लिए जमा हुए 21 नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। पहले दिन मंगलवार को 6 वार्डों के नामांकन पत्र और दूसरे दिन बुधवार को 3 वार्डों के नामांकन पत्रों की जांच हुई थी। इसके अलावा लोहाघाट व टनकपुर नगर पालिका और बनबसा नगर पंचायत के वार्डों के प्रत्याशियों के पर्चे सही पाए गए।
चंपावत जिले की निकायों में वार्ड सदस्यों के लिए हुए नामांकन पत्र:
चंपावत: 9 वार्ड, कुल 21 प्रत्याशी।
लोहाघाट: 7 वार्ड, कुल 23 प्रत्याशी।
टनकपुर: 11 वार्ड, कुल 44 प्रत्याशी।
बनबसा: 7 वार्ड, कुल 22 प्रत्याशी।