नोडल अधिकारी रंजिता रश्मि ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूक बढ़ाने पर दिया जोर, प्राकृतिक जल स्रोतों का निरीक्षण भी किया, एसएचजी की महिलाओं से भी मिलीं
दीपक शर्मा, देवभूमि टुडे
चंपावत/भिंगराड़ा। गृह मंत्रालय की निदेशक और जल शक्ति मिशन की नोडल अधिकारी रंजिता रश्मि (INDIAN ORDNANCE FACTORIES OFFICER) ने भिंगराड़ा रेंज में प्राकृतिक जल स्रोत के पूर्णभरण कार्य के तहत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण किया। प्राकृतिक जल स्रोतों, नौलों, अमृत सरोवरों व नर्सरी आदि का निरीक्षण कर इनके संवर्धन संचयन के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया।
वन विभाग की भिंगराड़ा रेंज की नर्सरी का भी निरीक्षण किया। साथ ही भिंगराड़ा के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर जल शक्ति अभियान में नारी शक्ति के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा की जल संवर्धन व संचयन के क्षेत्र में चल रहे कार्यों को प्राकृतिक स्रोतों, नौलों आदि को सहेजने की जरूरत हैं। इसलिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक किया जाए। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी नेहा सौन, भिंगराड़ा के वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया, चंपावत के खंड विकास अधिकारी कवींद्र सिंह रावत के अलावा पाटी के तहसीलदार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।