

रैघांव सीट पर मनीषा कालाकोटी और मटियानी सीट पर पुष्कर राम निर्विरोध सदस्य होंगे
भाजपा समर्थित हैं दोनों विजयी प्रत्याशी
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत में दो सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। दोनों सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। दोनों सीटों पर अन्य उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने से इन सीटों पर एक-एक ही उम्मीदवार अब मैदान में रह गया है।
रैघांव की जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित उम्मीदवार मनीषा कालाकोटी और मटियानी सीट से पुष्कर राम अकेले प्रत्याशी मैदान में है। दोनों का निर्वाचन तय है। अलबत्ता अभी औपचारिक ऐलान बाकी है। जिला पंचायत की रैघांव सीट के अन्य उम्मीदवार ललिता राम, पूजा और प्रभा देवी और मटियानी सीट से दीपक टम्टा और पवन राम ने आज 10 जुलाई को नामांकन पत्र वापस ले लिया है। वैसे आज कुल 8 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है। नाम वापसी की अंतिम तिथि कल 11 जुलाई है।





